अंगद सिंह चंडोक को अमेरिका से भारत लाया गया, बैंक धोखाधड़ी का है आरोप
एबीपी न्यूज़ टीवी | 24 May 2025 12:56 PM (IST)
अंगद सिंह चंडोक को अमेरिका से भारत लाया गया है, उन पर करोड़ों रुपये की बैंक धोखाधड़ी का आरोप है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) और केंद्रीय जांच एजेंसियों के अनुरोध पर चंडोक का प्रत्यर्पण किया गया। आरोप है कि उन्होंने फर्जी दस्तावेजों और शेल कंपनियों के ज़रिये बैंकों से बड़ी राशि का ऋण लिया, जिसे जानबूझकर नहीं चुकाया गया। इस धोखाधड़ी में कई सहयोगियों और फ्रंट कंपनियों की भूमिका भी सामने आई है। भारतीय बैंकों को इस मामले में भारी नुकसान हुआ है। चंडोक पर मनी लॉन्ड्रिंग और आर्थिक अपराधों के तहत केस दर्ज है। उन्हें अब दिल्ली लाकर पूछताछ की जा रही है। यह मामला देश में आर्थिक अपराधों के प्रति एजेंसियों की सख्त कार्रवाई का उदाहरण माना जा रहा है।