Anek Trailer | Ayushmann Khurrana की नई फ़िल्म का Trailer देखकर क्या याद आ गया
ABP News Bureau | 05 May 2022 10:50 PM (IST)
भाई यूनिक कॉन्सेप्ट में फिल्म करना कोई आयुष्मान से सिखे..कभी चंडीगढ़ करे आशिकी में सिरफिरे आशिक का रोल..कभी फिल्म ड्रीम गर्ल में मिमिक्री आर्टिस्ट का रोल और तो और कभी अँधाधुन जैसी फिल्मों में अंधे का रोल...ऐसी अनेको फिल्मों में धासू रोल करने के बाद..
आयुष्मान खुरान एक बार फिर आ चुके है...अपनी हैपनिंग फिल्म अनेक लेकर..फिल्म अनेक का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और ट्रेलर देखने के बाद तो बॉस यही बोलनो ठीक रहेंगा कि एक्टर आयुष्मान खुराना इज़ बैक...