Firecracker Factory Explosion: Andhra Pradesh के Konasema में भीषण धमाका, 6 की मौत
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 08 Oct 2025 04:42 PM (IST)
आंध्र प्रदेश के कोनसमा जिले में एक पटाखा फैक्टरी में भीषण धमाका हुआ है। इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई है और कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। धमाके के बाद फैक्टरी में आग लग गई, जो काफी देर तक धधकती रही। आग पर काबू पाने के लिए दमकल कर्मी लगातार कोशिश कर रहे हैं। विस्फोट इतना भयानक था कि फैक्टरी में मौजूद लोगों के चिथड़े उड़ गए, जिससे मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है। प्रशासन ने घटना स्थल पर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है। मुख्यमंत्री चंद्र बाबू नायडू ने हादसे पर दुख जताया और घायलों के बेहतर इलाज के निर्देश दिए हैं। आग बुझाने का काम अभी भी जारी है और धुएं का गुबार आसमान में छाया हुआ है।