Lok Sabha Elections 2024: बीच डिबेट में जनता के बीच पहुंचे एंकर और रिपोर्टर | Smriti Irani | ABP
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 03 May 2024 07:07 PM (IST)
ABP News: कौन बनेगा प्रधानमंत्री का कारवां आज पहुंच गया है अमेठी... वहीं अमेठी जो आज दिन भर hot seat बनी रही... भले ही यहां से गांधी परिवार सीधे चुनाव न लड़ रहा हो, पर माना जा रहा है कि स्मृति ईरानी का मुकाबला गांधी परिवार के ही नुमाइंदे से ही है...इस बार कांग्रेस ने किशोरी लाल शर्मा को अमेठी में उतारा है...