Anantnag Fire: जम्मू कश्मीर के Anantnag में भीषण आग, 3 मकान जलकर खाक!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 21 Sep 2025 11:02 AM (IST)
जम्मू कश्मीर के Anantnag में एक बड़ा हादसा सामने आया है, जहाँ तीन मकानों में भीषण आग लग गई. आग लगने की खबर के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और आग लगातार फैलती जा रही थी. वहाँ से सामने आई तस्वीरों में भयानक लपटें आसमान में कई-कई फीट ऊपर तक धधकती हुई नजर आईं. आग की वजह से मकानों का सारा सामान जलकर खाक हो चुका है. मामले की गंभीरता को देखते हुए फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और प्रशासन ने पूरे इलाके को खाली करवा दिया. फायर ब्रिगेड ने काफी मशक्कत के बाद आग पर कुछ हद तक काबू पाया.