Anant Singh Arrest: आधी रात अनंत सिंह गिरफ्तार । Bihar Election । Dularchand Murder Case
एबीपी न्यूज़ | 02 Nov 2025 02:19 PM (IST)
बिहार के मोकामा में दुलारचंद यादव हत्याकांड में आरोपी और पूर्व विधायक अनंत सिंह गिरफ्तार....दुलारचंद यादव के पोते ने अनंत सिंह और उनके 5 समर्थकों पर हत्या का केस कराया था दर्ज...गिरफ्तारी के बाद पटना SSP कार्यालय परिसर में स्पेशल सेल में अनंत सिंह को रखा गया....आज मजिस्ट्रेट के सामने किया जाएगा पेश...की जा सकती है रिमांड की मांग...बिहार के मोकामा में दुलारचंद यादव हत्याकांड में आरोपी और पूर्व विधायक अनंत सिंह गिरफ्तार....दुलारचंद यादव के पोते ने अनंत सिंह और उनके 5 समर्थकों पर हत्या का केस कराया था दर्ज...गिरफ्तारी के बाद पटना SSP कार्यालय परिसर में स्पेशल सेल में अनंत सिंह को रखा गया....आज मजिस्ट्रेट के सामने किया जाएगा पेश...की जा सकती है रिमांड की मांग...