Anant Radhika Wedding: राधिका संग आज सात फेरे लेंगे अनंत | ABP News
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 12 Jul 2024 10:07 AM (IST)
Anant-Radhika Wedding: अरबपति कारोबारी मुकेश अंबानी के छोटे लाडले अनंत अंबानी की शादी आज (12 जुलाई) को संपन्न होगी. इस भव्य शादी की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है. पिछले छह महीने से अंबानी परिवार वेडिंग की तैयारियों में जुटा हुआ है. दिग्गज बिजनेसमैन वीरेन मर्चेंट की बेटी राधिका मर्चेंट के साथ अनंत अंबानी 12 जुलाई को सात फेरे लेंगे. इस शादी में शामिल होने के लिए भारत और विदेश के राजनीति, बिजनेस, फिल्म जगत और खेल से जुड़ी कई नामचीन हस्तियां आ रही हैं. विवाह में मेहमानों के स्वागत में कई देसी और इंटरनेशनल डिशेज को पेश किया जाएगा जिनको तैयार करने के लिए वर्ल्ड फेमस खानसामे भी जुटेंगे.