Anamika Jain Amber ने ABP News के कार्यक्रम 'Jhanda Uncha Rahe Hamara' में अपने गीतों से बांधा समा |
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 15 Aug 2024 03:10 PM (IST)
एबीपी न्यूज के खास शो "झंडा ऊंचा रहे हमारा" में अभिनेता जॉन अब्राहम और भारतीय सेना के जवान उपस्थित थे। जॉन, जिन्होंने फिल्मी पर्दे पर कई बार सेना के जवान का किरदार निभाया है, ने बताया कि उनका सेना से गहरा जुड़ाव है। मंच पर जॉन ने शहीदों के परिवारों को सम्मानित करते हुए कहा, "आपकी बहादुरी और बलिदान हमारे देश की आत्मा हैं। जब भी मैं आपके साथ होता हूँ, मुझे गर्व महसूस होता है। आप सब हमारे असली नायक हैं, और आपकी सेवा को शब्दों में नहीं व्यक्त किया जा सकता।" उनके इस भावुक संदेश ने सभी को छू लिया और माहौल को भावुक कर दिया।