Punjab के बठिंडा में ट्रेन डीरेल करने की कोशिश..रेलवे ट्रैक पर मिला लोहे का सरिया | Breaking News
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 23 Sep 2024 12:29 PM (IST)
ABP News: Punjab के बठिंडा में ट्रेन डीरेल करने की कोशिश..रेलवे ट्रैक पर मिला लोहे का सरिया | Breaking News पंजाब के बठिंडा में रेलवे ट्रैक पर साजिश...बठिंडा में पटरी पर रखे गए लोहे के सरिया..बठिंडा-दिल्ली लाइन पर 10 से ज्यादा सरिया मिले..बठिंडा में डिरेल होने से बची मालगाड़ी..लोको पायलट की सूझबूझ से टला हादसा..करीब 45 मिनट तक रुकी रही मालगाड़ी.. अधिकारियों के साथ जीआरपी ने मौके पर पहुंचकर देखा कि रेलवे ट्रैक के बीच में किसी ने मोटी सरिया रखा था, जिसमें रेल गाड़ी को पलटाने की साजिश माना जा रहा है। फिलहाल रेलवे अधिकारी व आरपीएफ पुलिस मामले की जांच कर रही है।