AMU Temple Row: कथावाचक देवकीनंदन का बयान..छिड़ा घमासान | UP | Breaking | ABP
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 12 Jan 2026 06:47 PM (IST)
अब खबर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सटी को लेकर एक और नए विवाद की--जहां तिलक लगाकर पहुंचे एक कर्मचारी को टोकने के मुद्दे पर संत समाज में नाराजगी है--बुलंदशहर पहुंचे कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने कड़ी आपत्ति जताई है...देवकीनंदन ठाकुर ने पूछा कि, क्या सेक्युलरिजम का ठेका सिर्फ हिंदुओं ने ले रखा है--अगर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में तिलक लगाकर जाने पर पाबंदी है तो टोपी पहनने पर भी हो देवकीनंदन ठाकुर ने कहा है कि AMU में अगर मस्जिद है, तो वहां मंदिर भी बनना चाहिए ...