Amroha Viral Video: दबंगों ने दिव्यांग महिला के पति-भाई को पीटा, Video वायरल!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 16 Sep 2025 12:06 PM (IST)
आज की बड़ी खबरों में अमरोहा से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहाँ आपसी विवाद में दबंगों ने दो भाइयों को लाठी-डंडों और लोहे की रॉड से बेरहमी से पीटा। पीड़ितों में एक दिव्यांग महिला का पति और उसका भाई शामिल हैं। दिव्यांग महिला ने बीच-बचाव की कोशिश की तो उसके साथ धक्का-मुक्की की गई। इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें पुरुष और महिलाएं दोनों हमला करते दिख रहे हैं। दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। वहीं, इंदौर में एक भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और 10 से अधिक घायल हुए। एक बेकाबू ट्रक ने रेड लाइट पर खड़ी 10 से ज्यादा गाड़ियों को कुचल दिया। पुलिस के अनुसार, "जो ड्राइवर था, बहुत ज्यादा शराब के नशे में धुत था। उसका अभी ब्लड टेस्ट कराया जा रहा है। अल्कोहल कंटेंट सामने आ जाएगा।" गुस्साई भीड़ ने ट्रक में आग लगा दी और ड्राइवर को पकड़ लिया। इसके अलावा, मेरठ-पौड़ी हाईवे पर एक युवक का चलती बाइक पर खतरनाक स्टंट का वीडियो वायरल हुआ। जालौर में भारी बारिश के कारण नदी में बहती बस से ग्रामीणों ने यात्रियों को सुरक्षित निकाला। ग्रेटर नोएडा वेस्ट और पुणे में लिफ्ट अटकने और गिरने की घटनाएं भी सामने आईं, जिनमें लोग फंसे रहे। झांसी में चलती कार में आग लगने से पति-पत्नी ने कूदकर जान बचाई। रामपुर के गुरुद्वारे में कब्जे को लेकर विवाद में फायरिंग हुई, जिसमें ग्रंथी समेत कई लोग घायल हुए।