Amritsar Update: अमृतसर में अकाली दल पार्षद की हत्या का खुलासा, मुठभेड़ के बाद 4 आरोपी दबोचे गए
एबीपी न्यूज़ टीवी | 26 May 2025 12:34 PM (IST)
AMRITSAR NEWS: अमृतसर में अकाली दल के पार्षद की हत्या के मामले में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस एनकाउंटर में एक बदमाश को गोली भी लगी, जिससे वह घायल हो गया। पुलिस के अनुसार, इन बदमाशों की मूवमेंट पर पहले से ही नज़र रखी जा रही थी और आज यह एनकाउंटर हुआ; हत्या के पीछे के कारणों की जांच की जा रही है और जल्द ही विस्तृत जानकारी साझा की जाएगी। #amritsarupdate #akalidal #councilormurder #policeencounter #arrested #crimenews #punjabpolice #breakingnews #amritsarnews #murdermystery #punjab #lawandorder #gunfight #accusedarrested #investigationunderway