Amritsar Temple Grenade Attack : अमृतसर मंदिर में ग्रेनेड अटैक के आरोपी का एनकाउंटर | Breaking News
एबीपी न्यूज़ टीवी | 17 Mar 2025 12:10 PM (IST)
अमृतसर मंदिर में ग्रेनेड अटैक के आरोपी का एनकाउंटर.मंदिर पर हमले का 1 आरोपी मुठभेड़ में ढेर. मुठभेड़ के बाद एक आरोपी फरार . 15 मार्च को ठाकुरद्वार मंदिर में ग्रेनेड से किया था हमला....पुलिस ने इस मामले में तीव्रता से कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को मुठभेड़ के दौरान मार गिराया। हमले के बाद पुलिस की कार्रवाई जारी है, और फरार आरोपी को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है।यह घटना अमृतसर में धार्मिक स्थल पर एक गंभीर हमला था, जिसमें कई लोग घायल हुए थे। इस हमले का उद्देश्य धार्मिक तनाव पैदा करना और आतंक फैलाना हो सकता है। पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है।