Amritpal Singh News: सलाखों के पीछे अमृतपाल..रेडी हैं 10 सवाल !
ABP News Bureau | 24 Apr 2023 07:51 AM (IST)
खुफिया एजेंसियों को ये इनपुट मिला था कि अगर अमृतपाल को पंजाब या उसके आस पास की जेल में रखा गया...तो जेल ब्रेक या अजनाला जैसे कांड को रिपीट किया जा सकता है...अमन चैन बना रहे..इसलिए अमृतपाल को उसके 9 शातिर साथियों के साथ डिब्रूगढ़ में रखा गया है...जांच एजेंसियों के सवालों की लिस्ट तैयार है...अमृतपाल जैस जैसे मुंह खोलेगा...उसका एंटी इंडिया एजेंडा औऱ पाकिस्तान लिंक वैसे वैसे एक्सपोज होते जाएंगे...