Amrapali Dubey रामनगरी Ayodhya पहुंचीं, Mahakumbh को लेकर बोलीं- अपने पाप धुलने के लिए काफी..
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 29 Dec 2024 02:23 PM (IST)
भोजपुरी अभिनेत्री आम्रपाली दुबे रामलला के दर्शन और पूजन के लिए अयोध्या पहुंची। इस अवसर पर उन्होंने राम नगरी में मंदिरों का भ्रमण किया और रामलला के दर्शन किए। साथ ही, आम्रपाली महाकुंभ 2025 को लेकर भी काफी उत्साहित हैं। उन्होंने बताया कि वह महाकुंभ में भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ और मनोज तिवारी के साथ शामिल होंगी। प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ के बारे में बात करते हुए आम्रपाली ने कहा कि वह अपने पाप धोने के लिए काफी उत्साहित हैं और इस धार्मिक आयोजन का हिस्सा बनने का उन्हें बेसब्री से इंतजार है। आम्रपाली का यह बयान उनके आध्यात्मिक रुझान और महाकुंभ के प्रति उनके उत्साह को दर्शाता है।