Voter List Revision: घुसपैठियों पर Amit Shah का बड़ा बयान, Rahul-Lalu पर साधा निशाना!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 08 Aug 2025 04:50 PM (IST)
सीतामढ़ी में गृहमंत्री अमित शाह ने मतदाता सूची से घुसपैठियों को बाहर निकालने को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि सरकार वोटर लिस्ट से घुसपैठियों को बाहर निकालने का काम कर रही है। अमित शाह ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी और लालू एंड कंपनी पर राजनीतिक नौटंकी करने का आरोप लगाया। उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर लालू एंड कंपनी किसे बचाना चाहती है। गृहमंत्री ने स्पष्ट संदेश देते हुए कहा, "घुसपैठियों के वोट चाहिए तो बिहार की जनता आपको स्वीकार नहीं करेगी।" यह बयान वोटर पुनरीक्षण लिस्ट को लेकर उठ रहे सवालों पर गृहमंत्री का जवाब था। उन्होंने विपक्ष को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि घुसपैठियों को मतदाता सूची से बाहर निकालना चाहिए।