Amit Shah ने Delhi Violence पर दिया जवाब
shubhamsc | 11 Mar 2020 08:42 PM (IST)
दिल्ली हिंसा को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने लोकसभा में जवाब दिया. अपने जवाब की शुरुआत में अमित शाह ने हिंसा में मरने वालों लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की. घायलों के प्रति भी उन्होंने संवेदना जाहिर की. अमित शाह ने कहा कि दिल्ली में जो कुछ हुआ उस पर सभी सदस्यों ने इसपर चिंता जाहिर की है लेकिन कहीं कहीं हिंसा को राजनीतिक रंग देने का प्रयास किया गया. उन्होंने कहा कि 25 तारीख को 11 बजे के बाद एक भी दंगे की घटना नहीं हुई. उन्होंने कहा कि 27 फरवरी से अबतक 700 एफआईआर दर्ज की गई है. नरेंद्र मोदी की सरकार हिंसा में शामिल किसी भी दोषी को नहीं बख्शेगी.