Amit Shah ने की 'भारतपोल' की शुरूआत, राज्य पुलिस को ऐसे मिलेगी इंटरपोल से मदद | Breaking News
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 07 Jan 2025 03:24 PM (IST)
Amit Shah ने की 'भारतपोल' की शुरूआत, राज्य पुलिस को ऐसे मिलेगी इंटरपोल से मदद कई सालों तक अपराधियों ने विदेशों में बैठ कर कानून की रीच के बाहर रहे। अब समय आ गया है कि उन्हें इसके अंदर लाया जाए। सीबीआई का भारतपोल पोर्टल लॉन्च, गृहमंत्री अमित शाह ने किया लॉन्च सभी एजेंसियां एक मंच से कनेक्ट हो जाएंगी। दुनियाभर के अपराधियों को भारत में लोकेट करने की व्यवस्था भी कर सकेंगे। जांच के लिए अंतरराष्ट्रीय देना और लेना सरल हो जाएगा। कई सालों तक अपराधियों ने विदेशों में बैठ कर कानून की रीच के बाहर रहे। अब समय आ गया है कि उन्हें इसके अंदर लाया जाए