Amit Shah Interview: 'पहले कहा राजनीति में नहीं आएंगे, फिर गाड़ी ली..बंगला बनाया..भ्रष्टाचार किया'
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क | 30 Apr 2024 10:55 PM (IST)
Amit Shah on ABP: भारत में 2024 के आम चुनाव जारी है और दो चरणों का मतदान समाप्त हो चुका हैं. तीसरे चरण के मतदान से पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने एबीपी न्यूज से खास बातचीत की है. जिसमें उन्होंने AAP और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा कि वो कहते थे हम कट्टर ईमानदार हैं. सबसे पहले उन्होंने कहा कि हम राजनीति में नहीं आएंगे, राजनीति में भी आये फिर गाड़ी भी ली..बंगला बनाया..भ्रष्टाचार किया।