America attacks on Iran:'इस सप्ताह समाप्त करना चाहेंगे ईरान से संघर्ष'- Irsrael
अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने कहा कि वॉशिंगटन की ओर से ईरान में की गई एयर स्ट्राइक ने तेहरान के न्यूक्लियर प्रोग्राम को कई सालों पीछे धकेल दिया है. उन्होंने इस बात जोर देते हुए कहा कि ईरान में किया गया यह हमला अमेरिका की खुफिया एजेंसियों के इनपुट पर किया गया था, ना कि इजरायल की.
NBC के मीट द प्रेस कार्यक्रम में इंटरव्यू के दौरान अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस से पूछा गया कि क्या अमेरिका ईरान के सुप्रीम नेता अयातुल्ला अली खामेनेई के संभावित हत्या में इजरायल का साथ देगा. इस सवाल के जवाब में उपराष्ट्रपति ने कहा कि यह इजरायलियों पर निर्भर करता है. इसके साथ ही उन्होंने इस बात को दोहराते हुए कहा कि हम ईरान की सत्ता में बदलाव नहीं चाहते हैं.
पिछले हफ्ते इजरायल ने ईरान पर मिसाइलों और ड्रोन्स के जरिए व्यापक रूप से हमले करने शुरू किए थे. इजरायल ने यह हमला तब किया जब ईरान पर परमाणु हथियार बनाने के बेहद करीब होने के आरोप लगाए गए थे. हालांकि, इजरायल के हमलों के बाद इन दोनों के बीच तनाव काफी ज्यादा बढ़ गया. इसके बाद ईरान ने इजरायल की ओर से लगाए गए इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया और जवाबी कार्रवाई में इजरायल पर मिसाइल और ड्रोन हमलों की बौछार कर दी.