America attacks Iran: इजरायल का ईरान पर एक और एयर स्ट्राइक धूल के गुबार तब्दील हुआ बुशहर एयरपोर्ट
ईरान और इजरायल के बीच चल रहे जंग में अब अमेरिका भी शामिल हो चुका है. भारतीय समय अनुसार 22 जून की सुबह अमेरिका ने ईरान के तीन परमाणु ठिकानों को अपने बी-2 स्टील्थ बॉम्बर्स से निशाना बनाया. इसके बाद पूरी दुनिया में स्टील्थ बॉम्बर्स के बारे में चर्चा होने लगी है कि यह कितना कितना खतरनाक है कि ईरान में घुसकर हमला भी कर दिया और ईरानी डिफेंस सिस्टम इसको डिटेक्ट भी नहीं कर पाए. चलिए, आपको बताते हैं कि आखिर यह कितना खतरनाक है और दुनिया के किन देशों के पास स्टील्थ बॉम्बर मौजूद हैं.
स्टील्थ बॉम्बर यह सिर्फ एक नाम ही नहीं बल्कि एक तकनीकी है, जो दुनिया के बड़े से बड़े रडार सिस्टम को चकमा देने में माहिर होते हैं. यह एक ऐसा लड़ाकू विमान है जिसको ऐसे डिजाइन किया गया है कि इसको रडार न पकड़ पाए. अमेरिका लंबे समय तक स्टील्थ बॉम्बर की तकनीकी के मामले में दुनिया को लीड कर रहा था, लेकिन पिछले कुछ दशकों में दुनिया के कई देश इस रेस में शामिल हो चुके हैं, जिनके पास अब स्टील्थ बॉम्बर की क्षमता मौजूद है.