AMCA Project Cleared: भारत का 5th Gen Fighter Jet AMCA, Pakistan के J-35 को AI से देगा टक्कर
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 27 May 2025 07:40 PM (IST)
रक्षा मंत्रालय ने पांचवी पीढ़ी के स्टेल्थ फाइटर जेट Advanced Medium Combat Aircraft (AMCA) के निर्माण को मंजूरी दी है, जिसके लिए ₹15,000 करोड़ आवंटित किए गए हैं। यह कदम पाकिस्तान द्वारा चीन से 40 J-35 स्टेल्थ फाइटर जेट खरीदने और Operation Sindhur के बाद उनकी शीघ्र डिलीवरी की मांग की पृष्ठभूमि में आया है। DRDO के अनुसार, AI-सक्षम इलेक्ट्रॉनिक पायलट और निजी क्षेत्र की भागीदारी से विकसित होने वाला AMCA अपनी श्रेणी के सबसे आधुनिक लड़ाकू विमानों में से एक होगा।