Ambedkar Row: बाबा साहब के सम्मान के मुद्दे पर समाजवादी पार्टी ने चर्चा शुरू करने का एलान किया
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 23 Dec 2024 11:43 AM (IST)
बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के सम्मान के मुद्दे पर आज कांग्रेस के दिग्गज नेता देशभर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। कांग्रेस पार्टी ने बाबा साहब की महानता और उनके योगदान को सम्मानित करने के लिए इस अभियान की शुरुआत की है। वहीं, टीएमसी ने पश्चिम बंगाल में विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया है, जिसमें वे बाबा साहेब के विचारों और उनके सम्मान की रक्षा की मांग करेंगे। समाजवादी पार्टी ने भी बाबासाहेब के नाम पर चर्चा शुरू करने का ऐलान किया है और उनके योगदान को समाज में उचित जगह देने की बात कही है। इन तीन प्रमुख राजनीतिक दलों के इस कदम ने बाबा साहेब के सम्मान को लेकर देशभर में एक नया राजनीतिक विमर्श शुरू कर दिया है, जो आने वाले चुनावों में महत्वपूर्ण साबित हो सकता है।