Ambaji की 20 कहानियां | PM Modi in Gujarat
ABP News Bureau | 30 Sep 2022 10:32 PM (IST)
गुजरात के उत्तरी हिस्से में अरावली की पर्वत श्रृंखलाओं के बीच अंबाजी मंदिर विराजमान है. अंबाजी मंदिर एक विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थान है. पुराणों में बताया गया है कि पहले यहां अंबिका वन नामक वन था. अंबाजी समुद्र तल से 1580 फीट की ऊंचाई पर स्थित है. अंबाजी के मंदिर में देवी की वास्तविक मूर्ति की पूजा नहीं होती है. इसके बजाय मंदिर में बीसा यंत्र की पूजा की जाती है.