Amarnath Yatra Security: जबरदस्त इंतजाम, श्रद्धालुओं का जोश, आतंक पर आस्था भारी!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 02 Jul 2025 12:10 PM (IST)
अमरनाथ यात्रा को लेकर सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतजाम किए गए हैं। चप्पे-चप्पे पर सेना, पुलिस और अर्धसैनिक बलों के जवानों को तैनात किया गया है। पहलगाम, जो इस समय यात्रा का केंद्र बिंदु बना हुआ है, वहां अप्रैल 22 को 22 में हुए हमले के बाद से ही जम्मू-कश्मीर सरकार और केंद्र सरकार लगातार इस यात्रा पर नजर बनाए हुए हैं। पहलगाम जाने वाले यात्रियों में जबरदस्त जोश देखा जा रहा है। बसों की कतारें यात्रियों के उत्साह को दर्शाती हैं। बालटाल जाने वाला जत्था भी रवाना हुआ है। करीब 100 से 125 गाड़ियां श्रद्धालुओं से भरी हुई हैं जो पहलगाम से बाबा भोले के पवित्र शिवलिंग के दर्शन करेंगे। श्रद्धालुओं का कहना है कि इस बार कश्मीर से दिखाई दी आतंक की तस्वीर का जवाब वे कश्मीर जाकर, पहलगाम जाकर, बालटाल जाकर और बाबा के दर्शन करके देंगे। श्रद्धालुओं में इतना जोश है कि वे कह रहे हैं कि "इस बार आतंक पर जो है वो आस्था भारी है।" सुरक्षा के इंतजाम इस बार अभूतपूर्व हैं। जम्मू पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को कठुआ से ही भारी सुरक्षा के बीच जम्मू तक लाया जा रहा है। जम्मू से श्रीनगर तक का करीब 300 किलोमीटर का सफर सुरक्षित बनाया गया है। जम्मू-कश्मीर पुलिस, अर्धसैनिक बल और सेना के साथ-साथ सीसीटीवी कैमरे, फेशियल रिकग्निशन और ड्रोन जैसी तकनीकों का भी इस्तेमाल किया जा रहा है। जम्मू में अमरनाथ यात्रियों के बेस स्टेशन को नो फ्लाइंग जोन घोषित किया गया है और इसके आसपास करीब 200 कैमरे लगाए गए हैं। 9 अगस्त तक चलने वाली इस यात्रा के लिए बड़ी संख्या में भक्त पहलगाम पहुंच रहे हैं। जिन भक्तों का रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाया है, उनके लिए तत्काल रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था की गई है। देर रात से ही भक्त रजिस्ट्रेशन के लिए लंबी कतारों में लगे हुए हैं। सुरक्षाकर्मी भक्तों और स्थानीय निवासियों सहित सभी की जांच कर रहे हैं ताकि सुरक्षा व्यवस्था में कोई चूक न हो।