Amarnath Yatra: बिना Registration उमड़ा भक्तों का सैलाब, प्रशासन ने शुरू की तत्काल पंजीकरण प्रक्रिया
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 02 Jul 2025 11:10 AM (IST)
अमरनाथ यात्रा 3 जुलाई से शुरू होकर 9 अगस्त तक चलेगी. इस यात्रा के लिए बड़ी संख्या में भोलेनाथ के भक्त पहलगाम पहुंच रहे हैं. कई भक्तों का रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाया है, बावजूद इसके श्रद्धालुओं के उत्साह में कोई कमी नहीं है. प्रशासन ने ऐसे भक्तों के लिए पहलगाम के क्लब में तत्काल रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था की है. देर रात से ही भक्त रजिस्ट्रेशन के लिए लंबी कतारों में लगे हुए हैं. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, जिसमें सेना के जवान, स्थानीय पुलिस और BSF के जवान पूरी तरह मुस्तैद हैं. भक्तों और स्थानीय निवासियों सहित सभी की जांच की जा रही है. भक्तों का सामान भी चेक किया जा रहा है. एक भक्त ने कहा, "बाबा बर्फानी के दर्शन जरूर करेंगे।" सुरक्षा व्यवस्था हर बार की अपेक्षा काफी अच्छी है और चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मी तैनात हैं. जमीन से लेकर आसमान तक सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. कंट्रोल रूम से अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं. पहलगाम से चंदनवाड़ी, शेषनाग होते हुए पंचतरणी तक का मार्ग भक्तों को सबसे ज्यादा पसंद आता है.