Amarnath Yatra Begins: बाबा बर्फानी के दर्शन शुरू, सुरक्षा के कड़े इंतजाम
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 03 Jul 2025 08:54 AM (IST)
पवित्र अमरनाथ यात्रा आज से शुरू हो गई है. भक्त पवित्र शिवलिंग के दर्शन कर सकेंगे. यह यात्रा 9 अगस्त तक चलेगी. यात्रा के लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं. बालटाल और पहलगाम दोनों मार्गों से भक्त बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए जा रहे हैं. बालटाल मार्ग से भक्त एक ही दिन में दर्शन कर लौट सकते हैं, जबकि पहलगाम मार्ग 48 किलोमीटर लंबा है. इस बार की यात्रा पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद हो रही है, जिसके मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था और भी पुख्ता की गई है. सीआरपीएफ, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सेना के जवान सुरक्षा में तैनात हैं. अब तक 3,50,000 से अधिक लोगों ने अमरनाथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है. भक्तों में भारी उत्साह देखा जा रहा है. एक भक्त ने व्यवस्था पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा, "प्रशासन की व्यवस्था बहुत बढ़िया, बहुत से बहुत बढ़िया सिक्योरिटी, नो डाउट, एकदम बढ़िया सिक्योरिटी। प्रशासन ने बहुत अच्छा काम किया।" यात्रियों को आरएफआईडी टैग दिए गए हैं और चेकपॉइंट्स पर उनकी जांच की जा रही है.