Amarnath Yatra: आज से बाबा बर्फानी के दर्शन करेंगे भक्त, जमीन से आसमान तक सुरक्षा का पहरा
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 03 Jul 2025 08:02 AM (IST)
अमरनाथ यात्रा की औपचारिक शुरुआत आज से हो गई है। जम्मू से अमरनाथ यात्रियों का दूसरा जत्था श्रीनगर के पहलगाम और बालटाल के लिए रवाना हुआ। इस यात्रा के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। जमीन से लेकर आसमान तक सख्त निगरानी की जा रही है। सीआरपीएफ के एस्कॉर्ट वाहन काफिले की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। इन वाहनों में सीआरपीएफ के कमांडो और जवान आधुनिक हथियारों के साथ तैनात रहते हैं। हर तीन से पांच वाहनों के बाद एक एस्कॉर्ट व्हीकल होता है, जिसमें आठ जवान और एक अधिकारी मौजूद रहते हैं। यात्रियों को इन एस्कॉर्ट वाहनों से आगे निकलने की अनुमति नहीं है। इस यात्रा के लिए 3,50,000 लोगों ने पंजीकरण कराया है। यात्रियों में उत्साह देखा जा रहा है, पहला जत्था सुबह 4 बजे ही रवाना हो गया। हालांकि, स्पॉट रजिस्ट्रेशन के लिए आए श्रद्धालुओं को भीड़ के कारण दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अधिकारियों के अनुसार, आमतौर पर 300-400 स्पॉट रजिस्ट्रेशन होते थे, लेकिन पिछले कुछ घंटों में 1600 से अधिक यात्रियों का रजिस्ट्रेशन किया गया है। श्रद्धालु व्यवस्थाओं की सराहना कर रहे हैं, खासकर स्वास्थ्य और सड़क मार्ग की। सुरक्षा कारणों से ड्रॉप गेट पर यात्रियों को रोका जाता है ताकि दुर्गम चढ़ाई वाले मार्ग पर जाम की स्थिति न बने।