Amarnath Yatra:अमरनाथ यात्रा 2025 का शुभारंभ ,यात्रा रुट पर भारी अलर्ट | ABP NEWS
अमरनाथ यात्रा की औपचारिक शुरुआत हो चुकी है. एलजी मनोज सिन्हा ने बुधवार (3 जुलाई) को 146 वाहनों में जम्मू से अमरनाथ यात्रियों का पहला जत्था श्रीनगर के लिए रवाना किया. यात्रियों का यह जत्था 3 जुलाई को पवित्र शिवलिंग के दर्शन करेगा. जम्मू के भगवती नगर स्थित श्री अमरनाथ यात्री निवास बेस कैंप से यात्रियों का यह जत्था श्रीनगर के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच रवाना हुआ.
दरअसल, भगवान भोलेनाथ के भक्तों का साल भर का इंतजार खत्म हो गया है. इस साल की अमरनाथ यात्रा की औपचारिक शुरुआत हो गई है. बुधवार को जम्मू से अमरनाथ यात्रियों का पहला जत्था श्रीनगर के बालटाल और पहलगाम के लिए रवाना हुआ. इस बात के अमरनाथ यात्रा को लेकर भोले के भक्तों खासा जोश है. इस जत्थे में शामिल भक्तों ने दावा किया कि इस बार की यात्रा आतंक को करारा जवाब है. शिव भक्तों का कहना था कि इस बार आतंक पर आस्था भारी रहेगी.
अमरनाथ यात्रा पर जम्मू-कश्मीर बीजेपी अध्यक्ष सतपाल शर्मा ने कहा कि हजारों श्रद्धालु बाबा अमरनाथ के दर्शन के लिए यहां आए हैं. सिर्फ दो महीने पहले एक अलग माहौल बना था, लेकिन आज हम देख सकते हैं कि कैसे श्रद्धालु बाबा भोले के नारे लगा रहे हैं. लोगों को विश्वास है कि वे सुरक्षित हाथों में हैं.