Amarnath Yatra 2025: अमरनाथ यात्रा रूट पर कैसे हैं सुरक्षा के इंतजाम? श्रद्धालुओं से जानिए |Breaking
अमरनाथ यात्रा शुरू होने से पहले सुरक्षा बलों ने पूरे जम्मू कश्मीर को छावनी में बदल दिया है. जम्मू में पाकिस्तान से सटी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स पाकिस्तान की हर नापाक गतिविधि पर नजर रख रही है. अमरनाथ यात्रा से पहले बीएसएफ ने जम्मू में पाकिस्तान से सटी करीब 200 किलोमीटर के अंतरराष्ट्रीय सीमा को सील कर दिया है. सीमा के साथ हुई तारबंदी के पास जहां बीएसएफ के जवान और उपकरण 24 घंटे पाकिस्तान की हर नापाक हरकत पर नजर रखे हुए हैं, वहीं सीमा के साथ लगते हुए इलाकों में बीएसएफ व्यापक सर्च ऑपरेशन चला रही है.
सूत्रों की मानें तो पाकिस्तान अमरनाथ यात्रा के दौरान सीमा पार से यात्रा में खलल डालने के मकसद से आतंकी या फिर ड्रोन से हथियार भेज सकता है. सुरक्षा एजेंसी के इस अलर्ट के बाद सीमा के चारों ओर ना केवल गश्त बढ़ाई गई, बल्कि इलाके को डोमिनेट करने के लिए व्यापक ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं.