Amarnath Yatra: बाबा बर्फानी के Darshan शुरू, सुरक्षा चाक-चौबंद, भक्तों में उत्साह
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 03 Jul 2025 07:54 AM (IST)
अमरनाथ यात्रा आज से शुरू हो गई है। बाबा बर्फानी के भक्तों को अब पवित्र गुफा में दर्शन मिल सकेंगे। यह यात्रा 9 अगस्त तक चलेगी। सुबह 7 बजे पवित्र गुफा में पहली पूजा संपन्न हुई, जिसके बाद आम श्रद्धालुओं के लिए दर्शन का सिलसिला शुरू हो गया। यात्रा के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। जमीन से लेकर आसमान तक सुरक्षा बल तैनात हैं। भक्तों के जत्थे कल से ही रवाना होने शुरू हो गए थे और आज भी यह सिलसिला जारी है। 14 अप्रैल को ही इस यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया था और बड़ी संख्या में श्रद्धालु देश के अलग-अलग कोनों से पहुंच रहे हैं। पहलगाम से अमरनाथ यात्रा के लिए पहला जत्था रवाना हुआ है। भक्त 'जय बाबा बर्फानी' और 'बम बम भोले' के जयकारे लगाते हुए आगे बढ़ रहे हैं। एक श्रद्धालु ने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा, "ये हमारा किस्मत है, खुशनसीब है कि हम पहले पहले जाएंगे और बाबा से मिलेंगे।" श्रद्धालुओं ने प्रशासन, सेना और CRPF द्वारा की गई व्यवस्थाओं को बेहतर बताया है। बालटाल बेस कैंप से भी यात्री पवित्र गुफा की ओर बढ़ रहे हैं। बालटाल मार्ग से एक दिन में दर्शन संभव हैं, हालांकि संकरी चढ़ाई के कारण कहीं-कहीं यात्रियों का चलना धीमा पड़ रहा है। भक्तों में आस्था और उत्साह साफ दिखाई दे रहा है।