Amarnath Yatra 2025: बाबा बर्फानी के भक्तों को 'निशुल्क हेलमेट' क्यों मिल रहे हैं?
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 02 Jul 2025 02:26 PM (IST)
अमरनाथ यात्रा की शुरुआत कल से होने वाली है. इसके लिए भक्तों का पहला जत्था जम्मू से रवाना हो गया है. इस बार अमरनाथ यात्रा करीब 38 दिन तक चलेगी. पवित्र यात्रा के लिए पहले जत्थे को जम्मू बेस कैंप से रवाना किया गया. जम्मू से लेकर अमरनाथ गुफा तक सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. 146 वाहनों में तीर्थयात्रियों का पहला जत्था पवित्र गुफा में दर्शन पूजन के लिए निकला है. इस बार की यात्रा इसलिए अहम है क्योंकि यह 22 अप्रैल को हुए पहलगाम में आतंकवादी हमले के बाद पहली यात्रा है. लिहाजा सुरक्षा के इंतजाम हर बार से ज्यादा चौकस हैं. जमीन से लेकर आसमान तक से यात्रा रूट पर नजर रखी जा रही है. श्रद्धालुओं में उत्साह है. बालटाल टेंट सिटी में श्रद्धालुओं के लिए लंगर की भी व्यवस्था की गई है. एक भंडारे के प्रमुख ने बताया कि 'हेलमेट इसलिए जोड़ा है क्योंकि अमरनाथ यात्रा में 2018 में एक पत्थर लगने से एक महिला की मौत हो गई। जिसके दिन हमने डिसाइड किया की काफी मतलब यहाँ पे लंगा लगते हैं। कुछ ना क्यों हम अलग करे तो इसलिए हमने यात्रियों को निशुल्क हेलमेट दिया है की जो यात्रा करे वो हेलमेट लगा के लगे की ताकि कोई पत्थर अगर आए तो वो उनको चोट ना लगे।' कुछ श्रद्धालुओं ने गाड़ियों की बढ़ती संख्या को लेकर नाराजगी जताई. कुछ का सुझाव है कि यात्रा 15 दिन पहले शुरू हो जानी चाहिए थी क्योंकि ग्लोबल वार्मिंग की वजह से हिमलिंग का आकार छोटा हो गया है. वीआईपी गाड़ियों के ऊपर गुफा तक जाने से भी भक्तों में रोष है.