All-Party Meeting: 'Operation Sindoor' पर चर्चा को तैयार सरकार, विपक्ष ने उठाया 'Voter List' मुद्दा.
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 20 Jul 2025 03:30 PM (IST)
मानसून सत्र से पहले हुई सर्वदलीय बैठक समाप्त हो गई है। केंद्रीय संसदीय मंत्री किरेन रिजिजू ने बैठक के बाद बताया कि सरकार संसद में हर मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि चर्चा नियम और परंपरा के तहत होगी। विपक्ष ने बैठक में 'ऑपरेशन सिंदूर' पर चर्चा की मांग की, जिस पर सरकार ने सहमति जताई है। इसके अलावा, विपक्ष ने 'वोटर लिस्ट रिवीजन' का मुद्दा भी उठाया। किरेन रिजिजू ने स्पष्ट किया कि प्रधानमंत्री संसद सत्र के दौरान हमेशा सदन में मौजूद रहते हैं, सिवाय विदेश दौरों या विशेष राज्य कार्यक्रमों के। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी सबसे अधिक समय संसद में रहने वाले प्रधानमंत्रियों में से एक हैं। सरकार का उद्देश्य है कि मानसून सत्र सुचारू रूप से चले और सभी दलों की भागीदारी सुनिश्चित हो। इस बैठक में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने अपने विचार रखे। सरकार ने सदन के सुचारु संचालन के लिए विपक्ष से सहयोग मांगा है।