Alka Lamba Exclusive: 30 साल के राजनीतिक सफर में बीजेपी के साथ क्यों नहीं जुड़ी अलका लांबा?
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क | 09 Mar 2024 03:18 PM (IST)
खास कार्यक्रम 'नाश्ते पर नेताजी' में आज एबीपी की खास मेहमान हैं अलका लांबा. ऑल इंडिया महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा ने बीजेपी की गलतियां गिनवाते हुए बताया की सरकार 10 सालों में कहां फेल हुई है. इस बीच अलका लांबा ने बीजेपी पर लगातार हमले भी किए. उन्होंने कहा की बीजेपी के लिए इस बार अंगुर खट्टे हैं.