Aligarh Accident: UP के Aligarh में भीषण Road Accident, 4 लोग जिंदा जले
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 23 Sep 2025 08:54 AM (IST)
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। नेशनल हाईवे पर एक कार और टैंकर की टक्कर हो गई। इस टक्कर के बाद टैंकर में आग लग गई, जिससे चार लोग जिंदा जल गए। हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड को बुलाया गया, जिसने आग बुझाने का काम शुरू किया। गाड़ियों की हालत देखकर हादसे की भयावहता का अंदाजा लगाया जा सकता है। इस दर्दनाक घटना में चार लोगों के जिंदा जलकर मरने की खबर मिल रही है। यह भीषण सड़क हादसा अलीगढ़ में हुआ है, जहां आग की लपटों में घिरी गाड़ियों को देखा गया। हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल था।