कफ सिरप मामले को लेकर Akhilesh Yadav ने बीजेपी पर साधा निशाना, लखानऊ में आने वाले हैं पीएम मोदी
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 25 Dec 2025 07:40 AM (IST)
छुट्टी मना रहे शासन-प्रशासन के सूचनार्थ : लखनऊ में जाम की वजह से यातायात ठप होने के समाचार का संज्ञान लिया जाए। जब बड़े लोग आ ही रहे हैं तो मुख्यमंत्री जी ‘सिरप’ कांड की प्रगति से उन्हें अवगत भी करा दें और उस भोज से भी जो उनके ख़िलाफ़ हो रहे विधायकों ने आयोजित किया था। राजधानी लखनऊ में लगा भीषण जाम। परिवर्तन चौक से लखनऊ विश्वविद्यालय जाने वाले रास्ता पर जाम।