Faith Connects: मस्जिद मीटिंग पर Akhilesh का BJP पर वार!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 23 Jul 2025 01:30 PM (IST)
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मस्जिद में हुई मीटिंग को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि वह केवल इतना जानते हैं कि आस्था लोगों को जोड़ती है. अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर निशाना साधते हुए कहा कि आप लोग BJP के चक्कर में फंस गए हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि BJP चाहती है कि कोई जुड़े ही नहीं और दूरियां बनी रहें. अखिलेश यादव ने यह भी कहा कि BJP के पास भी अल्पसंख्यक मोर्चा है. उन्होंने दोहराया कि आस्था जोड़ने का काम करती है और इसलिए वे हर आस्था पर विश्वास रखते हैं. अखिलेश यादव के अनुसार, BJP को यही परेशानी है कि लोग आपस में जुड़ें नहीं और उनके बीच दूरियां बनी रहें. उन्होंने सीधे तौर पर BJP को निशाने पर लिया और कहा कि BJP नहीं चाहती कि कोई जुड़े, जबकि आस्था जोड़ने का काम करती है.