Mosque Meeting Row: Akhilesh Yadav के मस्जिद जाने पर सियासी क्लेश, शब्दों पर तीखी बहस!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 23 Jul 2025 03:14 PM (IST)
अखिलेश यादव के मस्जिद जाने को लेकर सियासी क्लेश जारी है। इस मुद्दे पर एक टीवी बहस के दौरान एक प्रतिभागी द्वारा 'बिकाऊ इमाम' जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया गया। इन शब्दों का प्रयोग एक माननीय सांसद और मौलवी के लिए किया गया, जिस पर दूसरे प्रतिभागी ने कड़ी आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि "हमारे देश की संसद का अपमान है ऐसे शब्दों का प्रयोग कतई ना करें।" एबीपी न्यूज़ इस तरह की शब्दावली का समर्थन नहीं करता है। बहस में यह भी कहा गया कि भारतीय जनता पार्टी को समाजवादी पार्टी को यह सीख नहीं देनी चाहिए कि उन्हें किस मंदिर या मस्जिद जाना है। समाजवादी पार्टी ने हाल ही में अयोध्या और मथुरा में भारतीय जनता पार्टी को हराया है। यह चर्चा अखिलेश यादव के मस्जिद जाने के बाद मचे सियासी बवाल पर केंद्रित थी, जिसमें दोनों पक्षों ने अपने-अपने तर्क प्रस्तुत किए।