Akhilesh-Azam Meet: अखिलेश यादव का बरेली-Rampur दौरा, Azam Khan से 2 साल बाद मुलाकात | Breaking
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 08 Oct 2025 08:42 AM (IST)
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव आज बरेली और रामपुर का दौरा करेंगे। बरेली में हिंसा के बाद यह उनका पहला दौरा है। अखिलेश यादव रामपुर में आजम खान से मिलने जाएंगे। यह मुलाकात 2 साल बाद होगी। आजम खान ने कहा है कि अखिलेश यादव उनकी सेहत की खैरियत लेने आ रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि सिर्फ वही अखिलेश यादव से मिलेंगे और उनके परिवार का कोई सदस्य अखिलेश से नहीं मिलेगा। आजम खान ने बताया कि अखिलेश के अलावा कोई नेता उनके घर नहीं आया और ईद के दिन किसी ने उनके परिवार को फोन नहीं किया। उन्होंने अपने कानूनी मामलों पर भी बात की, जिसमें एक मुकदमे में 21 साल की सजा और 'मुरली चोरी' के लिए 34 लाख रुपये का जुर्माना शामिल है। उन्होंने अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए कहा, "एक मुरली चोर कितना जुर्माना दे सकता है?" उन्होंने यह भी बताया कि उन पर डकैती की धाराएं लगी हैं।