Arvind Kejriwal की गिरफ्तारी को लेकर BJP पर भड़के Akhilesh Yadav
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 27 Jun 2024 09:13 AM (IST)
Arvind Kejriwal की गिरफ्तारी को लेकर BJP पर भड़के Akhilesh Yadav Akhilesh attack on Central Government: समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने बुधवार (26 जून) को दिल्ली की मंत्री और आम आदमी पार्टी नेता आतिशी से मिलने एलएनजेपी अस्पताल पहुंचे थे. आतिशी की दिल्ली जल संकट और हरियाणा से पानी की आपूर्ति को लेकर अनिश्चितकालीन अनशन के दौरान तबियत ख़राब हो गई थी. जिस्सके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अखिलेश यादव ने उनसे मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, 'सीबीआई के लोग उन्हें ही फंसाते हैं, जिन्हे बीजेपी को खतरा होता है.