Akhilesh Azam Meeting: आजम खान के घर 'सीक्रेट' मीटिंग, क्या खत्म होगी SP की 'नाराजगी'?
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 08 Oct 2025 03:06 PM (IST)
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रामपुर में आजम खान से मुलाकात की. यह बैठक आजम खान के आवास पर हुई, जिसके लिए उन्होंने विशेष शर्तें रखी थीं. आजम खान ने स्पष्ट किया था कि वह केवल अखिलेश यादव से अकेले मिलेंगे, उनके परिवार का कोई सदस्य या अन्य नेता इस मुलाकात में शामिल नहीं होगा. अखिलेश यादव इन शर्तों का पालन करते हुए अकेले ही आजम खान से मिलने पहुंचे. आजम खान ने अखिलेश यादव को जौहर विश्वविद्यालय में रिसीव किया और फिर अपने आवास ले गए. इस मुलाकात को 2027 के विधानसभा चुनाव और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की स्थिति मजबूत करने के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है. यह बैठक आजम खान की नाराजगी दूर करने के उद्देश्य से हुई, जो उनके जेल में रहने के दौरान परिवार की अनदेखी और टिकट वितरण जैसे मुद्दों से संबंधित थी. सूत्रों के अनुसार, आजम खान टिकट वितरण को लेकर अखिलेश यादव से नाराज थे, खासकर उनके बेटे को टिकट न मिलने और रामपुर से उम्मीदवार तय करते समय उनसे परामर्श न किए जाने के कारण. रामपुर से समाजवादी पार्टी ने नदवी को उम्मीदवार बनाया है. लगभग एक घंटे तक चली इस बैठक में आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम या कोई अन्य नेता मौजूद नहीं था. इस मुलाकात से पार्टी के भीतर संबंधों में सुधार की उम्मीद जताई जा रही है.