Ajit Pawar Interview: केंद्र की योजनाएं महाराष्ट्र की जगह गुजरात को मिलने के आरोप पर क्या अजित पवार?
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 14 Nov 2024 02:17 PM (IST)
एबीपी न्यूज से बातचीत में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने एक बड़ा खुलासा किया। अपनी सहयोगी चित्रा त्रिपाठी से एक्सक्लूसिव बातचीत में अजित पवार ने 2019 में बीजेपी के साथ गठबंधन को लेकर उठे सवालों का खंडन किया। उन्होंने कहा कि उस समय हुई बैठकों में उद्योगपति गौतम अदाणी का कोई संबंध नहीं था, जैसा कि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था। पवार ने यह स्पष्ट किया कि गठबंधन का फैसला पार्टी के भीतर हुआ था और इसमें किसी बाहरी हस्तक्षेप की बात गलत है। अजित पवार के इस बयान से यह मुद्दा अब और सुलझने की दिशा में बढ़ सकता है, लेकिन राजनीतिक गलियारों में चर्चा जारी है।