Khabar Pakki Hai : नशे में धुत युवकों की पुलिस ने उतार दी रंगबाजी
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 17 Sep 2025 01:22 PM (IST)
महाराष्ट्र के बीड में डिप्टी सीएम अजित पवार के काफिले के सामने उस वक्त बड़ा हंगामा हो गया जब दो युवकों ने आत्मदाह की कोशिश की। युवकों ने अपने हाथों में पेट्रोल से भरी बोतलें पकड़ रखी थीं और अपने शरीर पर छिड़कने लगे, आत्मदाह की धमकी देते हुए उन्होंने अपनी मांगें पूरी न होने पर यह कदम उठाने की बात कही। इस घटना से डिप्टी सीएम के काफिले में शामिल लोगों के बीच हड़कंप मच गया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों युवकों को रोका और उन्हें हिरासत में ले लिया। युवकों का आरोप है कि स्थानीय ग्राम पंचायत भ्रष्टाचार में लिप्त है और उनकी मांगों को लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है। युवकों की माने तो उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही थी। वे अपनी मांगों को पूरा करवाने के लिए डिप्टी सीएम के सामने पहुंचे थे। पुलिस अब इस पूरे मामले की जांच कर रही है। यह घटना स्थानीय प्रशासन में व्याप्त कथित भ्रष्टाचार और जनता की समस्याओं की अनदेखी को उजागर करती है।