Breaking News: Airtel Network ठप, कॉलिंग में आ रही दिक्कत! | ABP News
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 18 Aug 2025 06:18 PM (IST)
दिल्ली NCR में Airtel के नेटवर्क में परेशानी आई है। उपभोक्ताओं को इंटरनेट और सामान्य कॉल में दिक्कत हो रही है। Airtel ने बताया है कि समस्या का समाधान किया जा रहा है। भारी बारिश के कारण Srinagar-Jammu Highway (Mughal Road) बंद कर दिया गया है। लगातार बारिश से Landslide का खतरा है और कई छोटे पुल टूट गए हैं। मौसम विभाग ने 36 घंटे बारिश की चेतावनी दी है, जिसके चलते ट्रैफिक बंद किया गया है। उत्तराखंड के Dehradun से भी एक खबर है। शिमला बाईपास रोड पर सभा वाला गांव में बारिश के पानी से स्थिति गंभीर हो गई। एक युवक ने तेज बहते पानी में अपनी स्कूटी उतार दी, जो बह गई। युवक और दो साथियों ने स्कूटी को बचाने की कोशिश की, लेकिन पानी का बहाव इतना तेज था कि वे सफल नहीं हुए। यह घटना हम सभी के लिए एक सबक है। "बाढ़ के पानी की अनदेखी ना करें, उससे ज़ोर आजमाइश ना करें। नहीं तो आप मुसीबत में फंस सकते हैं जैसा स्कूटी सवार के साथ हुआ।"