Air India Crash Probe Report: Air India ने FAA चेतावनी को किया नजरअंदाज, बड़ी लापरवाही!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 12 Jul 2025 10:02 AM (IST)
बीती 12 जून को हुए विमान हादसे की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट सामने आ गई है। इस हादसे में 260 लोगों की मौत हुई थी। एयरक्रॉफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (AAIB) द्वारा तैयार की गई यह 15 पन्नों की रिपोर्ट सार्वजनिक कर दी गई है। रिपोर्ट में बताया गया है कि हादसे का शिकार हुए बोइंग ड्रीमलाइनर 787 विमान के दोनों इंजन हवा में बंद हो गए थे। इसका कारण ईंधन की सप्लाई रुकना था। रिपोर्ट के अनुसार, ईंधन की सप्लाई फ्युयेल कंट्रोल स्विच के बंद होने से रुकी। दोनों फ्युयेल कंट्रोल स्विच सिर्फ एक सेकंड के अंतर पर कटऑफ की स्थिति में चले गए थे, जिससे इंजनों को ईंधन मिलना बंद हो गया। रिपोर्ट में कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर में दर्ज पायलटों की बातचीत का भी जिक्र है। बातचीत के दौरान एक पायलट ने दूसरे से पूछा कि "स्विच क्यों बंद की है?" जिस पर दूसरे पायलट ने जवाब दिया कि "मैंने स्विच बंद नहीं किया।" रिपोर्ट में यह भी सामने आया है कि अमेरिका के फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) ने 17 दिसंबर 2018 को बोइंग 787 विमानों के इंजन फ्युयेल कंट्रोल स्विच की सुरक्षा प्रणाली से जुड़ी एक संभावित समस्या के बारे में चेतावनी देते हुए एक बुलेटिन जारी किया था। हालांकि, यह बुलेटिन सिर्फ एक एडवाइजरी थी और अनिवार्य नहीं था। इसी कारण एयर इंडिया ने इस चेतावनी को अनदेखा कर दिया और दुर्घटनाग्रस्त विमान पर इससे संबंधित निरीक्षण नहीं करवाया।