Air India Security Lapse: Bengaluru-Varanasi फ्लाइट में कॉकपिट में घुसने की कोशिश
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 22 Sep 2025 04:42 PM (IST)
एयर इंडिया की बेंगलुरु से वाराणसी आ रही फ्लाइट में एक बड़ी सुरक्षा चूक का मामला सामने आया है. एक यात्री ने कॉकपिट में घुसने की कोशिश की. यात्री बाथरूम जाने के बहाने कॉकपिट के पास पहुंच गया था. प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी यात्री ने कुबूल किया है कि वह पहली बार विमान में यात्रा कर रहा था और वॉशरूम समझकर अनजाने में उसने बटन दबा दिया. हालांकि, आरोपी यात्री को हिरासत में ले लिया गया है और उससे पूछताछ जारी है. उसके पास कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है. यह यात्री कुल आठ लोगों के समूह में यात्रा कर रहा था. लैंडिंग के बाद कॉकपिट में घुसने की कोशिश करने वाले यात्री को CISF ने हिरासत में लिया है. एयर इंडिया एक्सप्रेस के इस विमान में हुई इस घटना की जांच जारी है.