Ahmedabad Plane Crash: Ahmedabad से London जा रहा Air India विमान 40 सेकंड में क्रैश, 265 की मौत
एबीपी न्यूज़ टीवी | 13 Jun 2025 05:15 PM (IST)
अहमदाबाद से लंदन जा रहे एयर इंडिया के विमान AI 171 के उड़ान भरने के 40 सेकंड में मेघानी नगर में दुर्घटनाग्रस्त होने से 265 लोगों की मृत्यु हो गई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अहमदाबाद पहुँचकर स्थिति का जायजा लेंगे और घायलों से मिलेंगे; गृह मंत्री अमित शाह ने कल घटनास्थल का दौरा किया. मारे गए पायलट सुमित सभरवाल के पिता ने अपने बेटे के अंतिम शब्द याद करते हुए कहा, "पापा मैं लंडन पहुँच कर फ़ोन करता हूँ, वापस आकर नौकरी छोड़ दूंगा और आपकी सेवा करूँगा." शवों की पहचान के लिए डीएनए सैंपलिंग जारी है और ब्लैक बॉक्स की तलाश की जा रही है.