Mumbai : Nariman Point पर स्थित Air India बिल्डिंग बिकने को है तैयार, जानें क्या है वजह ?
ABP News Bureau | 11 Aug 2021 03:17 PM (IST)
मुंबई के नरिमन प्वाइंट पर स्थित आइकॉनिक एयरइंडिया बिल्डिंग बिकने को तैयार है. आर्थिक तंगी से से जूझ रही एयर इंडिया बिल्डिंग को बेचना चाहती है. जानकारी के मुताबिक़ महाराष्ट्र सरकार इसे 1400 करोड़ में ख़रीदना चाहती है जबकि एयर इंडिया इसे 2 हज़ार करोड़ में बेचना चाहती है. महाराष्ट्र सरकार और एयर इंडिया प्रशासन के बीच इसे लेकर बैठक भी हो चुकी है.