PM Modi Mother AI Video Row: PM की दिवंगत मां को राजनीति में घसीटना सही? | Janhit | 12 Sep | Chitra
एबीपी न्यूज़ | 12 Sep 2025 11:54 PM (IST)
भारतीय राजनीति में कांग्रेस द्वारा साझा किए गए एक AI जनरेटेड वीडियो को लेकर विवाद छिड़ गया है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी दिवंगत माँ के बीच एक काल्पनिक संवाद दर्शाया गया है. इस वीडियो में नोटबंदी और बिहार में उनके नाम पर राजनीति जैसे विषयों का उल्लेख है, जिस पर भाजपा ने कड़ी आपत्ति जताते हुए इसे प्रधानमंत्री की माँ का अपमान बताया है. यह वीडियो 10 सितंबर को जारी किया गया था. वहीं दूसरी ओर, पड़ोसी देश नेपाल में बड़े राजनीतिक उलटफेर के बाद सुशीला कार्की ने देश की पहली महिला अंतरिम प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ ग्रहण की है. काठमांडू में हुए समारोह के बाद, बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से पढ़ीं कार्की ने भारत के साथ संबंधों पर जोर देते हुए प्रधानमंत्री मोदी के प्रति सम्मान व्यक्त किया और कहा कि दोनों देशों के लोगों का दिल से दिल का रिश्ता है.