Black Box की जांच के लिए विदेश क्यों नहीं भेजा गया? AAIB क्यों कर रहा देर
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 22 Jun 2025 02:21 PM (IST)
अहमदाबाद में 12 जून को क्रैश हुए एअर इंडिया विमान का ब्लैक बॉक्स जांच के लिए अभी विदेश नहीं भेजा गया है. केंद्र सरकार ने इसको लेकर बयान जारी किया है. केंद्र ने गुरुवार को कहा कि प्लेन के ब्लैक बॉक्स को कहां भेजा जाएगा, इसका फैसला एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (AAIB) करेगा. यह फैसला सभी तकनीकी, सुरक्षा और गोपनीय पहलुओं को ध्यान में रखकर लिया जाएगा. फिलहाल AAIB की जांच जारी है. इसके अलावा गृह सचिव के नेतृत्व में हाई लेवल कमेटी भी हादसे की जांच कर रही है, जो तीन महीने में रिपोर्ट देगी.